NRI News:- सूर्यकुमार ने 45 गेंदों में अपना शतक किया पूरा

News Republic of India
0

jagran

नई दिल्ली:- हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की अगुवाई वाली भारतीय टीम (Indian National Cricket Team) ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए सीरीज 2-1 से जीत ली। बता दें कि राजकोट में खेले गए आखिरी और निर्णायक मुकाबले में भारत को 91 रनों से जीत मिली।

इस जीत में टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का अहम योगदान रहा, जिन्होंने 51 गेंदों पर 112 रन बनाए। इसके अलावा भारतीय गेंदबाजों ने भी कमाल का प्रदर्शन किया जिसके चलते भारत ये सीरीज जीत पाया। आइये जानते हैं सूर्या के साथ ही इन खिलाड़ियों के बारे में जो तीसरे टी-20 मैच में हीरो बनकर उभरे।

IND vs SL 3rd T20: यह रहे भारतीय टीम की जीत के बड़े हीरो



1. सूर्यकुमार यादव



jagran

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का नाम, जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए एक दमदार शतक जड़ा। उन्होंने 200 से ऊपर की स्ट्राइक रेट से 45 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। सूर्या ने 51 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौके और 9 छक्कों की मदद से 112 रनों की नाबाद पारी खेली। इसके साथ ही वो भारत के लिए टी-20 में सबसे तेज शतक जड़ने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए।

दूसरे नंबर पर है बाएं स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) का नाम, जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ पूरी सीरीज में शानदार गेंदबाजी और बल्लेबाजी का नजारा पेश किया। बता दें कि तीसरे टी-20 मैच में अक्षर ने 9 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 21 रन बनाए, जिसमें 15 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 233.33 का रहा। वहीं गेंदबाजी में उन्होंने 3 ओवर फेंके और 19 रन खर्च करते हुए 1 विकेट चटकाया। इस दौरान उनक इकॉनमी रेट 6.33 का रहा। उन्हें मैच के बाद प्लेयर ऑफ द सीरीज से नवाजा गया।
लिस्ट में तीसरे नंबर पर है टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल का नाम, जिन्होंने राहुल त्रिपाठी के विकेट गिरने के बाद सूर्या के साथ मिलकर भारत की पारी को संभालन में मदद की। उन्होंने सूर्या के साथ 111 रनों की साझेदारी की। तीसरे टी-20 मैच में गिल ने 36 गेंदों का सामना करते हुए 46 रन बनाए, जिसमें 2 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 127.77 का रहा

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)