NRI News:- मजदूर को खंभे में रस्सी में बांधकर पीटने का वीडियो व तस्वीर मीडिया पर प्रसारित

News Republic of India
0



उन्नाव:- हसनगंज मोहान चौकी क्षेत्र के बीबीपुर गांव निवासी पूर्व प्रधान सुदेवी के पति भाजपा कार्यकर्ता होरीलाल द्वारा गांव के एक मजदूर को खंभे में रस्सी में बांधकर पीटने का वीडियो व तस्वीर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुई है। जिसमें मजदूर बगैर कपड़ो के रस्सी से खंभे से बंधा हुआ है और रस्सी होरीलाल पकड़े हुए हैं। दैनिक जागरण प्रसारित वीडियो या फोटो की पुष्टि नहीं करता है।

चर्चा है कि मजदूर सुनील नशे की हालत में अपने घर पर बड़बड़ा रहा था। पूर्व प्रधान के पति को लगा कि वह उसे गाली दे रहा है। गुस्से में वह अपने साथियों के साथ पहुंचा और उसे खींचकर अपने घर लाया। पहले उसके कपड़े उतरवाए फिर खम्भे में रस्सी से बांधकर पीटा।

पीड़ित सुनील के अनुसार मोहान चौकी में प्रार्थना पत्र देने गया तो पुलिस ने उल्टा उसे ही छेड़छाड़ के आरोप में फंसाने की घुड़की दी। ग्रामीणों के अनुसार मजदूर सुनील को तालिबानी सजा दी गई है।कार्रवाई की जगह पुलिस ने आरोपित पक्ष को बचाने का प्रयास किया है। सीओ दीपक सिंह ने बताया कि मामला काफी पुराना है। जांच की जा रही है।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)