NRI News :- सुरक्षाबलों ने आठ आतंकवादियों को मार गिराया

News Republic of India
0

 

Pakistani army killed eight terrorists, two soldiers also injured

NRI News :- इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) का कहना है कि घटना में सेना के दो जवानों की भी जान चली गई है। मृतकों में कुर्रम जिले के रहने वाले लांस नायक शोएब अली (25) और लक्की मरवत जिले के रहने वाले सिपाही रफी उल्लाह (22) शामिल हैं।

शनिवार को खैबर पख्तूनख्वा में सुरक्षाबलों ने आठ आतंकवादियों को मार गिराया है। आईएसपीआर के हवाले से एक पाकिस्तानी अखबार ने बताया कि खैबर पख्तूनख्वा के दक्षिण वजीरिस्तान जिले के जरमिलन में सुरक्षा अधिकारियों के साथ गोलीबारी हुई। इसमे आठ आतंकवादी मारे गए। 

दो जवान भी घायल
इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) का कहना है कि घटना में सेना के दो जवानों की भी जान चली गई है। मृतकों में कुर्रम जिले के रहने वाले लांस नायक शोएब अली (25) और लक्की मरवत जिले के रहने वाले सिपाही रफी उल्लाह (22) शामिल हैं। आतंकवादी सुरक्षाकर्मियों और निर्दोष व्यक्तियों की हत्या में एक्टिव थे। उनकी बंदूकें और बारूद जब्त कर लिए हैं। 

पहले भी ले चुके हैं एक्शन
पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुरक्षाकर्मियों ने मंगलवार को केपी के बाजौर जिले में आईबीओ के दौरान तीन आतंकवादियों को मारा था। जबकि, सोमवार को केपी के बन्नू जिले में आईबीओ के दौरान भी तीन आतंकवादियों को मार गिराया था। तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने नवंबर में बातचीत खत्म होने के बाद से अपने हमलों को तेज कर दिया है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)