NRI News :- डीजे पर डांस करते वक्त एक युवक की मौत

News Republic of India
0

 

24 year old man dies of heart attack while dancing on DJ in Shahjahanpur
डांस करते करते युवक की मौत 

NRI News :- शाहजहांपुर के कलान क्षेत्र के गांव गोकुल नगरा में शुक्रवार रात एटा जनपद से आई बरात में एक युवक की मौत हो गई। ‘राजा का रामपुर’ निवासी संजीव कुमार (24) डीजे पर डांस करते वक्त जमीन पर गिर गया। इसके बाद वह उठ नहीं सका। साथ में डांस कर रहे अन्य बराती मजाक समझ रहे थे, जब वह काफी देर तक नहीं उठा तो लोगों ने उसे उठाने का प्रयास किया। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं हादसे के बाद गमगीन माहौल में विवाह कार्यक्रम निपटाया गया।

राजा का रामपुर कस्बे के गढ़ी वैश्वान निवासी संजीव पुत्र श्रीकृष्ण खेतीबाड़ी करता था। उसके भाई रंजीत की ससुराल कलान के गोकुल नगरा में दयाशंकर के घर में है। शुक्रवार को एटा से दयाशंकर की बेटी कंचन की बरात आई थी। संजीव भी भाई की साली की शादी में शामिल होने आया था। 

रात करीब दो बजे द्वारचार की रस्म के दौरान संजीव अपने दोस्तों के साथ डांस कर रहा था। डांस करते करते अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई और वह औंधे मुंह गिर पड़ा। वीडियो बना रहे लोग कुछ देर तो समझ ही नहीं पाए कि संजीव को कुछ हुआ है। 



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)