NRI News :- कौशांबी निवासी हत्यारोपी को गिरफ्तार , प्रेमी ने युवती की की हत्या

News Republic of India
0


Fatehpur police revealing case of murder of sisters after kidnapping

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

NRI News :- प्रयागराज-कानपुर हाईवे पर कटोघन पेट्रोल टंकी के पास रिश्ते में बहनों की नृशंस हत्या का पुलिस ने 24 घंटे में खुलासा कर दिया। कौशांबी निवासी हत्यारोपी को गिरफ्तार किया गया है। प्रेमी युगल के एक दूसरे के चरित्र पर शक करने लगे थे। युवती प्रेमी पर शादी का दबाव बना रही थी। इसी कहासुनी के दौरान पहले प्रेमी ने युवती की हत्या कर दी। 

बीच-बचाव में आई प्रेमिका की रिश्ते में बहन को मारकर भाग निकला था। पुलिस टीमों नें कौशांबी जिल के कड़ाधाम थाना क्षेत्र के इमामअली का चक मजरे अलीपुर जीता निवासी दिवांशू उर्फ दीशू (23) को गिरफ्तार किया है। एसपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि करीब डेढ़ साल से दिवांशू का प्रेम प्रसंग सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 26 वर्षीय स्वजातीय युवती के साथ था। 


इसकी जानकारी युवती की भाभी को भी थी। युवती त्वचा संबंधी बीमारी से ग्रसित थी। उसकी बीमारी शादी में अड़चन थी। परिवार की महिला सदस्य चाहती कि कि युवक से उसकी शादी हो जाए। दोनों शादी के लिए तैयार भी थे। शादी के लिए कुछ दिनों से युवती दिवांशू पर दबाव बना रही थी। दिवांशू को आशंका थी कि युवती उसके अलावा किसी और से भी बातचीत करती है। इसी तरह से युवती को भी शंका थी कि दिवांशू कहीं और बातचीत करता है। 

दिवांशू और युवती के बीच एक जून को बातचीत हुई। युवती ने खागा में रिश्तेदार के घर तिलक में जाने की बात कही। वहां दिवांशू ने आने की बात कही। दिवांशू बाइक से रात करीब आठ बजकर 20 मिनट पर समारोह स्थल पहुंचा। उसने फोन कर युवती को बुलाया। रात होने के कारण युवती रिश्ते में बहन (16) को अपने साथ ले लिया। दिवांशू ने किशोरी को लेकर आने से मना भी किया, लेकिन युवती नहीं मानी। 

दिवांशू दोनों को ढाबे में खाना और आइसक्रीम खिलाने के बहाने बाइक से कटोघन पेट्रोल पंप के पास पहुंचा। घटनास्थल से कुछ दूर पहले बाइक रोक दी और किशोरी को रुकने को कहा। युवती को अपने साथ तालाब किनारे ले गया और बातचीत करने लगा। दोनों के बीच शादी की बात को लेकर बहस शुरू हो गई। 

 

गुस्से में युवती ने दिवांशू को गाली गलौज कर दी। दिवांशू ने थप्पड़ मारा तो युवती जमीन पर गिर गई। गला दबाकर ईंट से उसका सिर, चेहरा कूंच डाला। शोर सुनकर किशोरी दौड़कर पहुंची। बीच-बचाव का प्रयास किया। दिवांशू ने किशोरी को चश्मदीद गवाह मानकर उसकी भी गला दबाकर व ईंट से कूंचकर हत्या कर दी। दोनों के शव एक दूसरे के ऊपर रखे और झाड़ियों के अंदर छिपाकर भाग निकला। टीमों ने शनिवार दोपहर बुदवन से आरोपी को गिरफ्तार किया है।

 हत्याकांड में पुलिस हत्यारोपी तक एक फोन कॉल के जरिए पहुंची है। आरोपी युवती को रास्ते से हटाने का पहले से मन बना चुका था। इसी वजह से उसने दोस्त के मोबाइल से मृतका के भाभी वाले नंबर पर फोन किया था। हत्या के बाद मृतका का कीपैड फोन भी साथ ले गया था और कहीं रास्ते में फेंका है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दोनों को 12 से अधिक गंभीर चोट आई हैं।

चेहरे और सिर की चोट आने से अधिक रक्तस्त्राव से दोनों की मौत होना आया है। दुष्कर्म की आशंका पर डॉक्टर ने स्लाइड तैयार की है। कौशांबी का हत्यारोपी दिवांशू काफी दिनों से मनमुटाव के चलते युवती से पीछा छुड़ाना चाहता था। इसी वजह से उसने किशोरी को साथ लाने से मना किया था। योजना के तहत ही दोस्त विमल के मोबाइल से मृतका के भाभी के नंबर पर फोन किया था। 

युवती भी भाभी का मोबाइल लेकर घर से निकली थी। हत्या के बाद मृतका का कीपैड मोबाइल ले गया, लेकिन उसकी भाभी का एंड्रायड मोबाइल छोड़ गया था। मृतका के पास मिले एंड्रायड मोबाइल का लॉक भी पुलिस के सामने भाभी ने खोला। पुलिस ने एंड्रायड मोबाइल का सीडीआर निकाला। सीडीआर में अंतिम काल विमल की निकली। पुलिस ने लोकेशन के आधार पर विमल को उठाया। 

विमल ने कबूला कि दिवांशू ने उसके फोन से अपनी प्रेमिका से बातचीत की थी। पुलिस सीधे दिवांशू तक पहुंच गई। पुलिस की पोस्टमार्टम कार्रवाई रात तीन बजे से सुबह नौ बजे तक चली। महिला समेत तीन डॉक्टरों के पैनल ने वीडियोग्राफी में पोस्टमार्टम किया। पोस्टमार्टम से पहले एक्सरे भी कराया गया। 

सिर और चेहरे में वजनी वस्तु से करीब 12 से अधिक चोट के निशान पाए गए हैं। दोनों के दुष्कर्म की पुष्टि के लिए स्लाइड भी बनाई गई है। पुलिस ने दिवांशू समेत दो संदिग्धों का मेडिकल परीक्षण में सैंपल लिया है। दोनों के चेहरे ताबड़तोड़ ईंट से प्रहार और धूप के कारण काले पड़ने की बात सामने आई है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)