NRI News :- पानीपत जीटी रोड फ्लाईओवर के ऊपर गुरुद्वारे के सामने रविवार सुबह सात बजे एक हादसा हो गया। कश्मीर से घूमकर लौट रहे एक परिवार की कार बिजली के खंभे में टकरा गई। हादसा के बाद राहगीरो ने कार में फंसे घायलों को बाहर निकाला और हादसे की सूचना कंट्रोल रूम नंबर डायल 112 पर दी गई।
सूचना मिलते ही सरकारी अस्पताल से एंबुलेंस तुरंत मौके पर पहुंची। मौके से सभी घायलों को तुरंत सिविल अस्पताल ले जाया गया। घायलों में दो बच्चों समेत 6 लोग शामिल हैं। जिनमें से चार को पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार फरीदाबाद निवासी 34 वर्षीय दिलीप अपनी पत्नी गुंजन, ममेरे भाई हेमंत, उसकी पत्नी आयुषी और अपने दो बच्चों नौ वर्षीय कार्तिका व सात वर्षीय चिराग के साथ कश्मीर घूमने के लिए निकला था। सात दिन के टूर के बाद रविवार को वे अपने घर फरीदाबाद लौट रहे थे। गाड़ी दिलीप चला रहा था।जब गाड़ी पानीपत एलिवेटेड हाईवे पर गुरुद्वारा के सामने आई तो दिलीप को अचानक नींद की झपकी आ गई और उसकी पोल से जा टकराई। पीछे से आ रही गाड़ी भी दलीप की गाड़ी के साथ टकरा गई। टक्कर लगने से गाड़ी में सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। गनीमत रही कि हादसे ने बड़ा रूप नहीं लिया। डॉक्टरों ने दिलीप, कार्तिका, चिराग और आयुषी को रेफर कर दिया है।