NRI News :- शादी से पहले युवती के अश्लील फोटो के नाम पर 13 लाख रुपये ठग लिए। इसके बाद आरोपी ने ये फोटो भी वायरल कर दिए। इसके बाद पीड़ित युवती शर्म के मारे घर से भी नहीं निकल पा रही है। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
कासगंज के गंजडुंडवारा क्षेत्र के एक गांव में युवती के साथ लिए गए अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर 13 लाख रुपये ठग लिए गए। बाद में एक फोटो वायरल कर दिया। पीड़िता की मां ने जब शिकायत की तो उसके साथ मारपीट की गई। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पांच आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
गंजडुंडवारा क्षेत्र के एक गांव में युवती के साथ गांव के ही अकबर ने खुद के संग आपत्तिजनक स्थिति में अश्लील फोटो ले लिए। कुछ समय बाद परिजन को युवती के फोटो वायरल करने की धमकी देकर 13 लाख रुपये ठग लिए। परिजन के द्वारा युवती का शादी का रिश्ता भी अन्यत्र तय कर दिया गया। आरोपी अकबर को जब यह जानकारी हुई तो उसने अपने साथ लिए गए अश्लील फोटो वायरल कर दिए, जिससे उसका रिश्ता टूट गया।
शिकायत करने पर की पिटाई
किशोरी की मां शिकायत करने 18 अगस्त को उसके घर गई। इस पर आरोपी अकबर और उसके साथियों ने घर में घुसकर मारपीट की। मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की तो महिला ने एसपी से शिकायत की। एसपी ने रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश दिए।