NRI News :- भाई-बहन के स्नेह और अटूट रिश्ते का प्रतीक रक्षाबंधन के त्योहार को लेकर जम्मू संभाग के बाजारों में रौनक लगी है। संभाग के अलग जिलों के मुख्य बाजारों में भीड़ इस कदर तक है कि पैर रखने के लिए जगह नहीं मिल रही। आम दिनों में जहां दोपहर को सन्नाटा पसरा रहता था, वहीं सात दिन से चहल-पहल बढ़ गई है। खास बात यह है कि इस बार राखी का पवित्र पर्व भी दो दिन का है।
हिंदू पंचांग के अनुसार 30 अगस्त को सुबह 10ः58 से पूर्णिमा तिथि लगने के साथ ही भद्रा लग जाएगी जो रात 9ः01 तक रहेगी। दूसरी तरफ श्रावण पूर्णिमा 31 अगस्त को सुबह 7ः07 पर समाप्त होगी। ऐसे में 30 को शुभ मुहूर्त रात 9ः01 मिनट से अगली सुबह 7ः05 तक है।
दुकानदारों ने भी पूरी तैयारियां कर ली हैं। उन्होंने काउंटरों को अलग-अलग डिजाइन की राखियों से सजा दिया है। दुकानों में कई प्रकार की आकर्षक राखियां देखने के लिए मिल रही हैं। कपड़ा, उपहार, सोने-चांदी के गहनों की दुकानें पर्व के प्यार से लबरेज हैं। पुराने शहर जम्मू में मुख्य रूप से पक्का डंगा, मोती बाजार, पटेल बाजार में भारी उत्साह है। रघुनाथ मंदिर बाजार, गांधी नगर और शास्त्री नगर में खरीदारी की होड़ मची है। भाई भी मनपसंद के उपहार बहनों के लिए खरीद रहे हैं। कोई सूट को निहार रहा तो कोई गहनों को। वीडियो कॉल के जरिये भी बहनों को दुकान का भ्रमण कराया जा रहा है। पूछा जा रहा है कि कौन सा सूट या गहना पसंद है। यह देखकर दुकानदार भी अपनी राय रख रहा है।
डोरेमोन और छोटा भीम सजेंगे नन्हीं कलाई पर
गांधीनगर में स्टाल सजाकर बैठे आदित्य बताते हैं- अब तो डिजिटल युग आ गया है। ऑनलाइन वेबसाइट पर राखी खरीद कर बहनें भाइयों को भेज रही हैं। हालांकि, स्टाफ पर रौनक भी है। इस बार मेटल, थाली, एडी, बच्चों के लिए डोरेमोन और छोटा भीम के पात्रों की राखी की अधिक मांग है। मेटल राखी 50 से 60 रुपये में मिल रही है। थाली राखी 120 से 170 रुपये तक की है।
कच्चे धागों वाली राखी 20 से 35 रुपये में है। खरीदारी के लिए मां के साथ आई ईशानी बताती हैं- उनके तीन भाई है। साल में एक बार रक्षाबंधन का त्योहार आता है, लेकिन इस बार बड़े भाई घर नहीं आ रहे। इसलिए उन्हें राखी ऑनलाइन तरीके से ही भेज दी। बाकी दो भाइयों के लिए राखी सेट खरीदूंगी जिसका दाम 350 रुपये है। इसमें थाली, राखी, सिंदूर, रोड़ी, मिठाई सबकुछ उपलब्ध है। दूसरी ओर, चाइनीज राखी बाजारों में नहीं दिख रही।