NRI News :- दिल्ली से विदाई कराकर लौटे ड्राइवर विकास यादव की संदिग्ध हालत में मौत

News Republic of India
0


NRI News :- बदायूं के उझानी में परिचित की पत्नी की दिल्ली से विदाई कराकर लौटे ड्राइवर विकास यादव की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। परिचित लोग उसे लेकर निजी क्लीनिक पर भी गए, लेकिन सूचना के बाद मौके पर पहुंचे मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। यह देख दो लोग भाग गए, लेकिन आरोपियों में एक युवक को दबोच लिया गया।

 मृतक विकास यादव सहसवान थाना क्षेत्र के गांव लदपुरा निवासी सौदान सिंह का पुत्र था। वह अपनी ईको कार खुद ही चलाता था। कोतवाली क्षेत्र के गांव फुलासी निवासी दुर्वेश ने अपनी पत्नी की विदा कराने को उसकी कार बुक की थी। इसके बाद वह विदा कराकर शुक्रवार देर शाम फुलासी लौट आया। बताते हैं कि रात में अचानक ही हालत बिगड़ने पर दुर्वेश समेत तीन लोग उसे लेकर सुकटिया गांव में निजी क्लीनिक पर पहुंचे। इलाज शुरू होने से पहले ही विकास की मौत हो गई।



इसके बाद भनक लगते ही पिता सौदान समेत परिवार के कई लोग सुकटिया पहुंचे तो विकास का शव देख उनके होश फाख्ता हो गए। पिता समेत परिजनों ने विकास की पिटाई से मौत बताकर हंगामा कर दिया। उसी दौरान अफरातफरी के माहौल में दो युवक मौके पर भाग गए। मृतक के परिजनों ने एक युवक को दबोच लिया। उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।

 

मृतक के पिता ने बताया कि कार चार हजार रुपये में बुक की गई थी। विकास को दो हजार रुपये ही दिए गए। बाकी के रुपये मांगने पर ही आरोपियों ने विकास की पिटाई की। पिता की ओर से नामजद रिपोर्ट दर्ज कराने को कोतवाली में तहरीर भी दी गई है। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मामला संदिग्ध है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट देखने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ऑडियो में कहा- मुझे जहर देकर मार डाला
विकास की मौत के बाद उसके दोस्त के मोबाइल फोन के जरिये एक ऑडियो सामने आई है। किसी सुधाकर का नाम लेकर कहा जा रहा है कि मेरे घर जाकर कह देना कि उसकी गाड़ी रोक ली गई है। उसे जहर देकर मार डाला गया है। ऑडियो को लेकर मृतक के पिता की मानें तो आवाज उसके बेटे विकास की है। विकास को जहर भी दिया गया था। चर्चा में एक महिला का नाम भी चल रहा है। उसने पुलिस को यह भी बताया है कि बुकिंग के रुपयों को लेकर विवाद हो गया था।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)